टाटानगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के ट्रेनों का समय बदला..

टाटानगर से ट्रेन से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू की यात्रा करने के लिए 13 दिसंबर से तीन ट्रैन चलेगी। पहली ट्रेन आनंद विहार-भुवनेश्वर रूट पर, दूसरी 14 दिसंबर से हावड़ा-मुंबई रूट वही, तीसरी ट्रेन पहली जनवरी से टाटा-यशवंतपुर रूट पर शुरू हो रही है। रेल प्रबंधन ने इन तीनों ट्रेनों के लिए नया समय भी निष्चित किया है। इसलिए अब 13 दिसंबर से तीनों ट्रेन नए समय से चलेगी और नए समय पर ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

तीनों ट्रेनों का नया समय:
हावड़ा-सीएसटीएम अब 14 दिसंबर से दोपहर 1.40 पर रवाना होगी और दूसरे दिन की शाम 5.15 पर टाटानगर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह हावड़ा के लिए रवाना होगी। जबकि हावड़ा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे रवाना होगी और सुबह 8. 07 पर टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी और 20 मिनट की ठहराव के बाद 8.27 पर मुंबई के लिए रवाना होगी।

बंगलुरू के लिए साप्ताहिक ट्रेन टाटा-यशवंतपुर अब पहली जनवरी 2021 से हर शुक्रवार शाम 6.35 पर रवाना होगी जबकि यशवंतपुर से चार जनवरी 2021 से 8.30 पर रवाना होगी और पांच जनवरी 2021 को शाम 7 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इसके अलावे 02819 भुवनेश्वर से चलकर आनंद विहार को जाने वाले ट्रेन 13 दिसंबर से पहले रात 11.05 पर टाटानगर पहुंचती थी। अब नए समय से आधे घंटे विलंब से रात 11.35 पर टाटानगर पहुंचेगी। जबकि 02810 आनंद विहार से भुवनेश्वर के लिए पहले ये ट्रेन सुबह 4.25 मिनट पर रवाना होती थी अब 15 मिनट देर से यानि 4.40 मिनट पर रवाना होगी और 15 दिसंबर को ये ट्रेन 4.05 पर टाटानगर पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद 4.10 मिनट पर रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×