तापसी को खूब भायी रांची, कहा- वर्ल्ड क्लास हैं यहां के ट्रैक और स्टेडियम; CM हेमंत बोले- शुक्रिया..

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की रांची में शूटिंग पूरी हो गई है। चार दिनों तक उन्होंने रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम और खेलगांव में शूटिंग की। जाने से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने रांची शहर की जमकर तारीफ की है। रांची के मोरहाबादी में अपनी फिल्म की शूटिंग के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि रांची में शूटिंग करने का शानदार अनुभव रहा। उन्होंने लिखा कि इस शहर में मैं पहली बार आई और यहां की अच्छी यादें लेकर जा रही हूं। यहां के लिट्टी चोखा का स्वाद भी बेहतरीन रहा। यहां का स्टेडियम और ट्रैक अद्भुत है।

वहीं तापसी पन्नू के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीआरडी झारखंड आप और आपकी टीम की मेजबानी करके खुश है। राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा और उनके बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हम तत्पर हैं। उनके बहुमुखी विकास लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। इसके साथ ही सरकार झारखंड में टूरिज्म खास कर ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास कर रही है।

इसके बाद तापसी ने भी मुख्यमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात होगी कि मुझे भविष्य में यहां दोबारा आने का मौका मिले तथा इस राज्य में और भी फिल्मों की शूटिंग करूं।

बता दें कि तापसी पन्नू लगभग एक सप्ताह तक रांची में रहीं। उन्होंने इस दौरान यहां फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग की। रश्मि रॉकेट एक ऐसी एथलिट की कहानी है, जो विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए उपलब्धियों को हासिल करती है। इस फिल्म में झारखंड के खिलाड़ियों और खेल से जुड़े लोगों को भी काम करने का अवसर मिला। कई खिलाड़ियों ने खेल के सीन में तापसी के साथ दौड़ लगाई। रांची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा इसमें रेस शुरू कराते नजर आएंगे। वहीं, एथलेटिक्स संघ के शशांक भूषण एंकरिंग करते दिखेंगे। इन सभी ने तापसी के साथ फिल्म की शूटिंग में भाग लेने की बात को रोमांचक बताते हुए कहा कि यह अलग तरह का अनुभव रहा। खेल के मैदान में हमेशा रहते हैं, लेकिन फिल्मी पर्दे पर भी नजर आएंगे, कभी सोचा नहीं था।

तापसी पन्नू की खेल से जुड़ी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले सूरमा और सांड की आंख में उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा का दमखम दिखाया। रश्मि रॉकेट के बाद वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं मिताली राज की बायोपिक पर काम करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×