मनरेगा घोटाले और मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में होटवार जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबी सीए सुमन कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि 5 जुलाई तक बढ़ा दी गयी हैl राजधानी के बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में बंद दोनों को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गयाl जहां दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 5 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गयी हैl इससे पहले दोनों को 8 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया थाl पिछली सुनवाई में कोर्ट में पूजा सिंघल ने ईडी से पूछताछ के दौरान किए गए मेडिकल जांच के प्रिस्क्रिप्शन को उपलब्ध कराने की मांग कीl
ईडी ने मनरेगा और मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में सिंघल को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया थाl रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें 25 मई को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया थाl इससे पहले ईडी की टीम ने 14 दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ की थीl वहीं सीए सुमन कुमार से 13 दिन की पूछताछ की गई थीl ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि ईडी के द्वारा पूछताछ के बाद सिंघल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. जिसकी अवधि आज समाप्त हुई थीl