सुधा दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की दर से की गई बढ़ोतरी..

रांची : डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सुधा ने अपने सभी प्रोडक्ट के दाम में बढ़ोतरी की है। सुधा दूध की कीमत प्रति लीटर दो रुपये बढ़ गई है। बढ़ी हुई कीमत आज से प्रभावी हो जाएगी। प्रबंधन के अनुसार डीजल की बढ़ती कीमत और किसानों से खरीद मूल्य में इजाफा होने के कारण लागत मूल्य बढ़ गया है। सबसे अधिक सुधा छेना मिल्क के छह लीटर पर 27 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, सुधा खोवा मिल्क के छह लीटर के पैक पर 18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली एक अन्य कंपनी ने भी हाल ही में अपने प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी की थी ।

गौरतलब है की 7 महीने में ही दोबारा दूध की दर में बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले सुधा दूध की दरों में 7 फरवरी, 2021 में वृद्धि की गई थी। राहत की बात यह है कि सुधा की दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है। इससे पहले जुलाई में अमूल ने अपने दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब लगभग अमूल और सुधा की कीमतें रांची में लगभग बराबर हो गईं है।

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने बताया है कि बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि में खर्च में वृद्धि हुई है। साथ ही, पशुपालकों द्वारा भी इसकी मांग लगातार की जा रही थी कि उन्हें दिए जाने वाले दूध की दर बढ़ाई जाए। इसको लेकर अन्य सरकारी डेयरी ब्रांडों द्वारा दूध एवं उत्पादों की दरों में देश में वृद्धि पहले ही की जा चुकी है। कम्फेड के मुताबिक, इसके मद्देनजर सुधा दूध की कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ी है।

वहीं, सुधा के ग्राहकों ने दाम में बढ़ोतरी का विरोध किया है। ग्राहकों की शिकायत है कि कंपनी दाम में बढ़तोरी के साथ क्वालिटी में भी सुधार करे। वहीं इस पर सुधा के मैनेजर मो. मजिउद्दीन ने बताया कि सुधा की क्वालिटी ही सुधा की पहचान है। क्वालिटी के कारण ही झारखंड में सुधा के व्यापार में लगातार ग्रोथ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×