कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने रूपा तिर्की के परिवार को दिया था प्रलोभन, CBI को मिला ऑडियो-वीडियो..

रांची: साहिबगंज की महिला दारोगा रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले की जांच कर रही सीबीआइ को एक ऑडियो वीडियो मिला है। 27 मिनट 23 सेकंड का यह वीडियो मांडर के विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और रूपा तिर्की के स्वजनों के बीच बातचीत से संबंधित हैं। 10 जून को कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की रूपा तिर्की के स्वजन से मिलने गए थे। उन्होंने स्वजन को भरोसा दिलाया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी जांच टीम पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर रही है। उन्होंने कहा था कि स्वजन सीबीआइ जांच की अपनी मांग संबंधित जिद को छोड़ दें और सरकार के माध्यम से हो रही न्यायिक जांच पर भरोसा रखें। उन्होंने रूपा के स्वजन को सरकारी नौकरी, मुआवजा और पेट्रोल पंप तक दिलाने का आश्वासन दिया था।

ऑडियो वीडियो में यह सारी बातें हैं, जिसका सीबीआई अध्ययन कर रही है। गौरतलब है कि साहिबगंज की महिला दारोगा रूपा तिर्की की तीन मई को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उनका शव साहिबगंज स्थित उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकता मिला था।

जानकारी के अनुसार, विधायक बंधु तिर्की बीते 10 जून को रूपा तिर्की के परिजनों से मिलने उनके घर गए थे। इस पूरे मामले में झारखंड अपडेट्स ने जब बंधु तिर्की का पक्ष लेने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो इस बारे में बंधु तिर्की ने बताया कि मैं रूपा तिर्की के घर गया जरूर था। लेकिन मेरा उद्देश्य रूपा के परिवार वालों को कोई प्रलोभन देना नहीं था। साथ ही बंधु तिर्की ने कहा कि मैं तो चाहता था कि इस केस की जांच हो परिवार को मुआवजा भी मिले। उन्होंने कहा कि मैं ही वह पहला व्यक्ति हूं, जिसने सीएम हेमंत सोरेन को इस केस की जांच के लिए पत्र लिखा था।