सिमडेगा में चल रहे 11वें सब-जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने ओडिशा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 18 मार्च यानी कि आज फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा की टीम के बीच खेला जाएगा। दोपहर 3 बजे से ये मैच खेला जाएगा| इसके अलावा प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच मुकबाला होगा| ये मैच भी आज गुरूवार को खेला जाएगा|
इससे पहले कल सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में झारखंड की टीम ने 5-0 से ओडिशा को शिकस्त दी और फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने भी उत्तर प्रदेश पर दबदबा बनाते हुए 10-0 की एकतरफा जीत हासिल की। जिसके बाद हरियाणा फाइनल में पहुंच गई| अब आज फाइनल में मेजबान झारखंड और हरियाणा की टीम के बीच मुकाबला होगा|
प्रतियोगिता के समापन के मौके पर राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी तथा अन्य अतिथि शामिल होंगे।