कोरोना थीम पर बनाई जा रही मां सरस्वती की मूर्तियां,तस्वीरें वायरल..

16 फरवरी को वसंत पंचमी है। वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जाता है। ये हमेशा देखा जाता रहा है कि कलाकार मूर्तियों में अलग अलग तरीके से अपनी कारीगरी उकेरते हैं। कोरोना संक्रमण काल में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही ही। इसी बीच शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची से वसंत पंचमी के लिए देवी सरस्वती की मूर्ति वाली एक तस्वीर सामने आई है। मां सरस्वती की मूर्तियों को कोरोना महामारी की वैक्सीन की थीम पर बनाया जा रहा है।

मां सरस्वती के हाथों में वीणा के जगह वैक्सीन थमा दी गई है।इसपर कलाकारों का कहना है कि इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन तैयार करना भी ज्ञान का विषय है। इसपर भी बड़े बड़े डॉक्टरों के दिमाग लगे हैं ।इसलिए मां सरस्वती की यह मूर्ति प्रासंगिक हैं। बहुत लम्बे इंतजार के बाद कोरोना की वैक्सीन बनी है। पूरे विश्व को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई संभव नहीं ऐसे में इस महामारी को खत्म करने के लिए जो दवाई बनाई है वो किसी वरदान से कम नहीं है।

वहीं एक लंबे अंतराल के बाद लोग बिना किसी भय के इस वसंत पंचमी को मना रहें हैं। इससे पहले हर तीज-त्योहार पर कोरोना का भय हावी था।

16 फरवरी को पूरे भारत में वसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा लगभग हर गाली में खूबसुरत पंडाल बना कर ज्ञान की देवी सरस्वती का आह्वान किया जाएगा।