आकांक्षी जिलों के लिए राज्य सरकार ने नीति आयोग से 12 HRCT मशीन की मांग की..

राज्य के आकांक्षी जिलों के लिए राज्य सरकार ने नीति आयोग से 12 HRCT मशीनों की मांग की है। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने नीति सलाहकार एस ज्योति सिन्हा को पत्र लिखा है और कहा है कि राज्य सरकार ने गैप एनालिसिस कर पाया है कि कोरोना से निपटने के लिए झारखंड के 12 आकांक्षी जिलों में HRCT मशीन की तत्काल आवश्यकता है। जिन हॉस्पिटल्स के लिए HRCT मशीनें मांगी गई है वह है दुमका मेडिकल कॉलेज,हजारीबाग मेडिकल कॉलेज,पश्चिम सिंहभूम, बोकारो,सिमडेगा,गढ़वा,गिरिडीह और गोड्डा स्थित सदर अस्पताल । HRCT मशीन के अलावा इन जिलों में केमोनेलाइजर और MRI मशीन की भी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने इन जिलों की साइट भी बताते हुए उक्त मशीनें आवंटित करने और मशीनें इंस्टॉल कराने की दिशा में करवाई करने का अनुरोध भी किया है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को पत्र लिखकर बोकारो जनरल अस्पताल की जगह बोकारो सदर अस्पताल में PSA ऑक्सिजन प्लांट लगाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि बोकारो में सदर अस्पताल है जहां तकरीबन बड़ी आबादी में लोग इलाज कराने के लिए आते है और यहां बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज भी होता है।लेकिन अभी भी यहां ऑक्सिजन की किल्लत है और BGH बोकारो में पहले से एलएमओ टैंक और मैनीफोल्ड सिस्टम द्वारा ऑक्सिजन सप्लाई की व्यवस्था है। ऐसे में यहां PSA प्लांट लगाने से इस लोकेशन में इसका इस्तेमाल सही से नहीं हो सकेगा। इसलिए BGH की जगह बोकारो सदर अस्पताल में PSA प्लांट लगाने की मंजूरी दी जाए ताकि बड़ी आबादी को इसका फायदा मिल सके।