29 सितंबर से रांची से गोड्डा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन..

रांची : रांची-गोड्डा-रांची के बीच नयी त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है. ट्रेन संख्या 08604 गोड्डा-रांची स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन 29 सितंबर को गोड्डा से दोपहर 1.15 बजे होगा. रांची-गोड्डा स्पेशल ट्रेन का नियमित परिचालन रांची से 30 सितंबर और गोड्डा से 01 अक्तूबर से होगा. ट्रेन संख्या 08603 रांची-गोड्डा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को रांची से प्रस्थान करेगी. रांची से प्रस्थान दोपहर 3.00 बजे, मुरी से शाम 4.12 बजे, बोकारो स्टील सिटी से शाम 5.30 बजे, धनबाद से शाम 7.10 बजे, जसीडीह से रात 9.57 बजे, जमुई से रात 11.15 बजे, किउल से रात 12.25 बजे, भागलपुर से सुबह 3.35 बजे, बाराहाट से सुबह 4.30 बजे, मांडर हिल से सुबह 4.54 बजे, हंसडीह से सुबह 5.55 बजे, पोड़ैयाहाट से सुबह 6.25 बजे प्रस्थान करेगी और गोड्डा सुबह 07.20 बजे पहुंचेगी.

वहीं ट्रेन संख्या 08604 गोड्डा-रांची त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 अक्तूबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार गोड्डा से प्रस्थान करेगी. गोड्डा से प्रस्थान दोपहर 12.40 बजे, पोड़ैयाहाट से दोपहर 1.07 बजे, हंसडीह से दोपहर 2.02 बजे, मांडर हिल से दोपहर 2.34 बजे, बाराहाट से दोपहर 2.58 बजे, भागलपुर से शाम 5.05 बजे, किउल से शाम 7.50 बजे, जमुई से रात 8.15 बजे, जसीडीह से रात 9.57 बजे, धनबाद से रात 1.20 बजे, बोकारो से सुबह 3.15 बजे, मुरी से सुबह 4.20 बजे प्रस्थान करेगी और रांची से सुबह 5.45 बजे पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×