जल्द ही झारखंड के किसानों के खाते में आएंगे 2 हज़ार रुपये..

Jharkhand: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त केंद्र सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को सरकार की ओर से पीएम किसान लाभार्थियों को लगभग 8.5 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। जानकारी हो कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति किस्त 2000 रुपये और साल में कुल 6000 रुपये मिलेंगे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन करीब 9 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि अब तक झारखंड के किसानों को 13वीं किस्त की राशि दे दी गयी है और लोगों को अब 14वीं किस्त का इंतजार है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?…
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, जो किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी पात्रता को चेक करके आवेदन करना होता है। जिसके बाद में पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आपने अभी तक e-kyc नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें नहीं तो 14वीं किस्त का पैसा अटक सकता है। बता दें कि इस योजना के तहत झारखंड में कुल 3102225 किसान पंजीकृत है. जिसमें से झारखंड के केवल 42 फीसदी पंजीकृत लोग ही लाभ उठा पाते है. ऐसे में झारखंड की अगर आसपास के राज्यों से तुलना की जाए तो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंडिंग मिलने वाले लाभुकों की संख्या सबसे कम झारखंड का ही है।

आधार और एनपीसीआई दोनों से जुड़ा बैंक खाते मे होगा भुगतान….
बता दें कि इस बार पीएम- किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का भुगतान उस बैंक खाते में किया जाएगा जो आधार और एनपीसीआई दोनों से जुड़ा होगा। ऐसे में लाभार्थियों को यह देखना होगा कि आपका बैंक खाता एक एनपीसीआई और आधार लिंक्ड बैंक खाता है क्या नही। कई लोगों के मन में अभी भी यह सवाल है कि पीएम किसान की 14वीं किस्त की असली तारीख क्या है? तो आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, सरकार 14वीं किस्त जारी करेगी और 27 जुलाई, 2023 को सीकर, राजस्थान में किसानों के साथ बातचीत करेगी।

डाक विभाग को किया गया अधिकृत...
“पीएम- किसान सम्मान निधि योजना के तहत आगामी 14वीं किस्त का भुगतान आधार और एनपीसीआई से जुड़े बैंक खाते में किया जाना है। इसलिए भारत सरकार ने डाक विभाग को लाभार्थियों के बैंक खाते से आधार और एनपीसीआई को जोड़ने के लिए अधिकृत किया है, इसलिए आपको निकटतम डाकघर से संपर्क करना चाहिए और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में एक नया (डीबीटी सक्षम) खाता खोलना चाहिए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा।

ई- केवाईसी करवाना है अनिवार्य ….
अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ई- केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर अभी तक आपने E-KYC का काम नहीं किया है तो आज ही करा ले।
नहीं तो आप 14वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते है। ई-केवाईसी (e-KYC) के साथ ही किसानों को इस योजना का फायदा उठाने के लिए भूलेखों को वेरीफाई कराने की भी जरूरत होगी। इसके लिए किसानों को जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर कराना होगा। अगर उन्होंने जल्द ऐसा नहीं किया तो उनके खाते में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं आएगी।

कैसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम?….
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसके चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें।

• इसके बाद होप पेज खुलने पर आप Farmers Corner सेक्शन क्लिक करें।

• इसके बाद आप Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर दें।

• फिर अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं।

आप इन पीएम- किसान हेल्पलाइन

नंबर 155261/011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।