पलामू में जेजेएमपी कमांडर सहित छह नक्सली गिरफ्तार..

पलामू जिले के हुसैनाबाद अंचल के पोल्डीह गांव से पुलिस ने जेजेएमपी के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। सभी उग्रवादी गांव के एक ईंट भट्ठे के पास सरसों के खेत में ठिकाना बनाए हुए थे। गिरफ्तार उग्रवादियों में जेजेएमपी का एरिया कमांडर अरविंद राम भी शामिल है। उनके पास से एक देसी राइफल, पिस्तौल, 10 कारतूस और सात मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। अरविंद राम बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा थानांतर्गत कुटकुर गांव का है। उसके खिलाफ पलामू, औरंगाबाद तथा रोहतास जिले में 15 संगीन मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अन्य नक्सलियों में नवीनगर थाना के कासी तेंदुआ का संजय राम, पटखौलिया का कृष्णा यादव व अजय कुमार यादव, शिवसागर का मनोज चौहान और मकदुमपुर ददार का परमात्मा राम शामिल हैं। अरविंद राम, राजस्थान के जयपुर में एक आभूषण दुकान में हुई लूट के मामले में जेल जा चुका है। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व में अरविंद राम, माओवादी कमांडर संदीप यादव के दस्ते और टीपीसी में भी सक्रिय था। वह 2009 से ही नक्सली संगठनों में सक्रिय था और दो बार जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×