जमशेदपुर में SI और रामगढ़ में BDO रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा..

झारखंड में मंगलवार को दो लोगों को रिश्वत लेेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है। जमशेदपुर से एसआई को दस हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया। रामगढ़ में एक खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जमशेदपुर में एसीबी ने एमजीएम थाना के एसआई को 10 हजार घूस लेते गिरफ़्तार करने के बाद उसके घर की भी तलाशी ली। एसआई का नाम मोहन कुमार सिंह है। एनएच 33 किनारे शिकायतकर्ता विनोद गोप से रिश्वत लेते पकड़ा। एसीबी ऑफिस में एसआई से पूछताछ चल रही है। शिकायतकर्ता विनोद गोप से एक केस को मैनेज करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत विनोद गोप ने एसीबी से कर दी। इसके बाद एसआई ने 10 हजार लेकर विनोद को एनएच किनारे मिलने बुलाया। एसीबी की टीम पहले से वहां मौजूद थी। पैसे देते उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी एसआई 2018 बैच का दरोगा है।

वहीं रामगढ़ में बीडीओ को पकड़ने के बाद एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक मदन पासवान ने बताया कि जिला स्थित मंजला चुम्बा गांव के निवासी की शिकायत पर अधिकारियों की टीम ने मांडू के बीडीओ विनय कुमार के आवास पर छापेमारी की और 45 हजार रुपये बतौर घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बीडीओ ने पॉलट्री फार्म का शेड बनाने की मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की थी। दरअसल, मंझला चुंबा गांव में मुर्गी शेड निर्माण के लिए राशि की निकासी करनी थी। इसके लिए गांव के मुखिया उपेंद्र सिंह ने जब बीडीओ विनय कुमार से बात की तो उन्होंने इसके बदले 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। उपेंद्र सिंह घूस नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने एसीबी हजारीबाग की टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली। इसके बाद मंगलवार को विनय कुमार को बीडीओ आवास में ही घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *