बोकारो में श्रीराम कथा: राजन जी महाराज से श्रद्धालु करेंगे कथा रसपान……

झारखंड के श्रद्धालुओं के लिए एक शुभ समाचार है. प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज जल्द ही झारखंड आ रहे हैं और उनके मुखारविंद से श्रीराम कथा का रसपान करने का अवसर मिलने वाला है. 27 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक बोकारो के सेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट (बोकारो) ने ली है. इस कथा में श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र एवं श्रीराम कथा मर्मज्ञ राजन जी महाराज श्रद्धालुओं को अपनी अमृतवाणी से श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे. आयोजन समिति का कहना है कि यह अवसर झारखंड के भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि इस तरह का आयोजन आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने और भक्ति भाव को प्रगाढ़ करने का कार्य करता है.

रांची में भी बिखेरी थी भक्ति की अलौकिक छटा

रांची निवासी भागवत प्रेमी प्रमोद सारस्वत ने जानकारी दी कि 15 जनवरी 2023 को रांची के हरमू मैदान में राजन जी महाराज ने श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन किया था. उस समय हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीराम कथा का आनंद लिया था और अब एक बार फिर से झारखंड को यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. बोकारो में 27 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक होने वाली श्रीराम कथा में भी भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है.

श्रीराम कथा में होंगे ये प्रमुख प्रसंग

इस श्रीराम कथा में श्रीराम के संपूर्ण जीवन प्रसंगों को सुनाया जाएगा. पहले दिन श्रीराम कथा की महिमा और शिव-पार्वती विवाह पर प्रवचन होगा. इसके बाद श्रीराम जन्मोत्सव, बाल लीलाएं, सीता-राम विवाह, श्रीराम मंगल यात्रा, केवट प्रसंग, भरत चरित्र आदि प्रसंगों का श्रवण कराया जाएगा. कथा के अंतिम दिन 4 अप्रैल को सुंदरकांड का पाठ होगा और इसके बाद श्रीराम राज्याभिषेक के भव्य आयोजन के साथ कथा का समापन किया जाएगा.

भक्तों का उमड़ेगा सैलाब, कई जिलों से आएंगे श्रद्धालु

बोकारो में आयोजित इस कथा में झारखंड के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु शामिल होंगे. रांची से विशेष रूप से प्रेमचंद श्रीवास्तव (लाला जी), प्रमोद सारस्वत, मुकेश काबरा, प्रकाश धेलिया, सज्जन पाड़िया, निर्मल जालान, राजू पोद्दार, नेमीचंद अग्रवाल, आनंद माणिक, दीपक पाठक, गोपाल सोनी, धर्मेंद्र तिवारी सहित कई श्रद्धालु इस पावन आयोजन में भाग लेंगे.

श्रद्धालुओं से अनुरोध, समय से पहुंचे और पुण्य लाभ लें

आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे समय पर पहुंचकर श्रीराम कथा का श्रवण करें और पुण्य लाभ अर्जित करें. यह कथा सभी भक्तों के लिए आध्यात्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होगी और इसमें भाग लेना एक अनूठा अनुभव होगा. श्रीराम कथा का यह आयोजन भक्ति, श्रद्धा और आस्था की एक अविस्मरणीय यात्रा होगी, जिसमें राम नाम के रस में डूबने का सुनहरा अवसर सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×