राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब विकराल रूप धारण कर रहा है। इसकी मार से हर तबके के लोग बेहाल हैं। आम नागरिक से लेकर अधिकारियों तक, कोई भी इससे अछूता नहीं है। रविवार को जल संसाधन विभाग के अवर सचिव गजेश्वर महतो भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अपनी जान गवां बैठे। बुधवार को गंभीर स्थिति में 58 वर्षीय गजेश्वर महतो को रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक अवर सचिव गजेश्वर महतो ना केवल कोरोना से संक्रमित थे, बल्कि उन्हें कई अन्य बीमारियां भी थीं। शनिवार और रविवार को समय पर दवाई ना मिलने पर उनकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग का एक कर्मचारी घर जाते वक्त दवा रूम की चाबी भी अपने साथ ले कर चला गया और समय पर दवाई ना मिलने के कारण अवर सचिव को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
आपको बता दें कि सचिवालय के सेवा कर्मियों द्वारा कोरोना के बढ़ते खतरे को मद्देनजर रखते हुए 19 से 23 अप्रैल तक स्वतः लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। सचिवालय के कई अफसर एवं कर्मी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ये कदम उठाया गया है।