अवैध कारोबार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर रांची पुलिस के आला अधिकारी सख्त हो गए हैं। इस दिशा में समय समय पर विशेष रूप से कार्रवाई भी हो रही है। इसी कड़ी में बुढ़मू थाने में पदस्थापित चालक हवलदार पर कार्रवाई करते हुए उसे पद से हटा दिया गया है। वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि चालक हवलदार अजीत कुमार इलाके के बालू तस्कर व कोयला तस्करों के अलावा अपराधियों से सांठगांठ कर तस्करी में मदद कर रहा है।
इस सूचना के आधार पर रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने जांच कराई। जांच में चालक की गतिविधि संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उसे पद सेवा हटा दिया गया है। चालक हवलदार अजीत कुमार बुढ़मू थाना में पिछले चार वर्षों से पोस्टेड था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच कराई गई। जांच में मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।