रांची में कर्ज में डूबे व्यवसायी ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास, सूदखोर करते हैं परेशान..

Jharkhand Updates

रांची में कर्ज से परेशान एक व्यवसायी ने कोतवाली थाने में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। दरासल मैकी रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी सोनू जायसवाल ने कर्ज देने वाले सूदखोरों के तकादे और धमकियों से तंग आकर आत्मदाह करने की कोशिश की। गनीमत ये रही कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। समझा-बुझाकर उसे ऐसा करने से रोका। पूछताछ के दौरान सोनू ने पुलिस को बताया कि श्रद्धानंद रोड में उसकी कपड़े की दुकान थी। लॉकडाउन में उनका दुकान बंद हो गया।इसके बाद व्यवसाय को बढ़ाने के लिए घर को बेच दिया। लेकिन न तो व्यवसाय बढ़ा और न ही दुकान।

हालत ऐसी हो गई कि दुकान को भी बंद करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने कुछ आपराधिक किस्म के लोगों से कर्ज लिया था। दुकान बंद होने की वजह से उनके पास इतना पैसे नहीं हैं कि वे अपना कर्ज चुका सके। उधर कर्ज देने वाले लगातार उनसे अपने पैसे की मांग कर रहे थे। घर पर आकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इन सारी प्रताड़ना से तंग आकर वो बुधवार को पेट्रोल लेकर कोतवाली थाना पहुंचे और खुद को आग लगाकर मारने की कोशिश की।