15 साल से वृद्धा पेंशन इंतजार में बूढ़ी मां, सोशल मीडिया के जरिए दो घंटे में पेंशन मंजूर..

कोरोना संकट की इस घड़ी में हर कोई एक-दूसरे का मददगार बना है। कोई भूखे को खाना खिला रहा तो कोई आर्थिक मदद दे आश्रय दिला रहा। इन सबके बीच लोगों की जरूरत बन चुकी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम भी मददगार बने हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया का कुछ ऐसा ही इस्तेमाल किया और एक बूढ़ी मां का 15 साल का इंतजार दो घंटे में खत्म हो गया।

दरअसल बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के मधुकरपुर नीचे टोला निवासी गुलाब देवी (उम्र 80 वर्ष) के पति जगदीश साव की 15 वर्ष पहले मृत्यु हुई थी। तीन पुत्रों में से दो पुत्रों की भी मृत्यु हो गई है। एकमात्र जीवित पुत्र अपने बीबी-बच्चों संग बाहर रहता है। उन्होंने प्रखंड कायार्लय में पेंशन के लिए एक साल पहले आवेदन भी दिया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई थी। उम्र के इस पड़ाव में पेंशन चालू नहीं होने से उन्हें कठिनाई उठानी पड़ रही थी। कोरोना काल उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई थी और मदद की उम्मीद लगाए बैठी थी।

इस मामले को लेकर जरीडीह बाजार निवासी युवा सामाजसेवी विकास कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट कर वृद्ध महिला के बारे में अवगत कराया था। इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए बोकारो डीसी को त्वरित कार्यवाई करते हुए पेंशन शुरू कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर डीसी बोकारो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 2 घंटे में बुजुर्ग महिला की पेंशन को स्वीकृति प्रदान करते हुए पेंशन चालू करवाया। एक जून से यह पेंशन लागू होगी।

बोकारो डीसी के आदेश पर कसमार बीडीओ राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत गुलाब देवी के अलावा मधुकरपुर गांव की दो अन्य महिलाओं शांति देवी (लोबिन महतो) एवं सारो देवी (विनोदी महतो) की पेंशन भी स्वीकृति दी है। गौरतलब है की कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता भी लगातार प्रयासरत हैं और इसको लेकर वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उनतक मदद की गुहार लगाने वाले लोगों की वो हरसंभव मदद कर रहे हैं। मंत्री श्री गुप्ता की इस संवेदनशील कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा है और महिला गुलाब देवी ने भी मंत्री को आशीर्वाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×