झारखंड के 5 IAS अफसरों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग..

राज्य सरकार ने वरीय आइएएस अधिकारी वंदना दादेल को कार्मिक विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। वर्तमान में उनके पास इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। दादेल इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। उन्हें उनके मूल पदस्थापन वाणिज्य कर विभाग से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह पर यह दायित्व ग्रामीण विकास सचिव आराधना पटनायक को दिया गया है।

इधर, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनीष रंजन को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। मनीष रंजन अपने कार्यों के अलावा ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव का दायित्व भी संभालेंगे। वहीं पशुपालन निदेशक (अतिरिक्त प्रभार- स्वच्छ भारत मिशन के मिशन डायरेक्टर तथा झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक) नैन्सी सहाय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी यानी JSLPS के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (CEO) बनाया गया है।

इसके साथ ही उद्यान निदेशक वरुण रंजन को अगले आदेश तक मनरेगा आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभार लेने का निर्देश कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है।