SAIL के अस्पतालों में होगी 68 चिकित्सकों बहाल, जानें कैसे होगी बहाली और कितना होगा वेतनमान..

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अलग-अलग अस्पतालों में कुल 68 चिकित्सकों की बहाली की जाएगी| इस साल के अंत तक बहाली होगी तथा इस बाबत विभागीय प्रक्रियां शुरू कर दी गई है। एक तरफ सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त करने वाले राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल में 37 नए स्थायी चिकित्सक नियुक्त किए जाऐंगे|वहीं दुर्गापुर व सलेम हॉस्पिटल में 31 चिकित्सकों को अनुबंध पर बहाल किया जाएगा। सेल मुख्यालय ने मैन पावर की कमी को दूर करने के लिए ये फैसला लिया है।

सेवानिवृति के चलते बोकारो जनरल अस्पताल समेत सेल के सभी अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या कम होकर अब पांच सौ के आस-पास रह गई है। जबकि कंपनी के सभी अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। इसके अलावा कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा व्यवस्था और भी प्रभावित हुई है। इन सारी समस्याओं का समाधान करते हुए बीते महीने बोकारो जनरल अस्पताल में कुल 14 चिकित्सकों को अनुबंध पर बहाल करने के साथ प्रबंधन अब अन्य अस्पताल में भी बहाली की प्रक्रियां प्रारंभ कर दी है।

राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल में 30 पद के लिए विशेषज्ञ व अस्पताल प्रबंधक की नियुक्ति की जाएगी। इनके लिए शैक्षणिक योग्यता में उनके पास एमडी-एमएस के साथ एमबीबीएस पीजी की डिग्री अनिवार्य की गई है। उम्मीदवारों का चयन ई-3 ग्रेड में साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। जबकि उम्र सीमा अधिकतम 41 साल निर्धारित की गई है। इन चिकित्सकों का वेतनमान न्यूनतम 32,900 से अधिकतम 58,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।

वहीं राउरकेला जनरल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के सात पद के लिए उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस की डिग्री अनिवार्य होगी। आवेदकों की उम्र 34 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। चिकित्सकों का चयन ई-1 ग्रेड में लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा। इस पद के लिएतय वेतनमान के तौर पर उन्हें 20,600 से 50,500 रुपये दिया जाएगा। आवेदन के लिए16 अक्टूबर से 30 नवंबर 2020 तक आवेदकों को सेल के वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा।
उधर, सेल के दुर्गापुर जनरल अस्पताल में 27 तो सलेम अस्पताल में चार चिकित्सकों को तीन साल के लिए अनुबंध पर बहाल किया जाएगा। इनमें दुर्गापुर में विशेषज्ञ के 10 और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 17 पद शामिल है। इसी प्रकार सलेम में चारों पद जेडीएमओ के लिए सृजित है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए एमबीबीएस के साथ पीजी की डिग्री अनिवार्य की गई है। वहीं उम्र 70 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

विशेषज्ञ पद पर बहाल होने वाले चिकित्सकों को दो लाख और जेडीएमओ को 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान के तौर पर दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। सलेम अस्पताल के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार एचआरडी भवन में19 से 21 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। जबकि दुर्गापुर में साक्षात्कार की तिथि की घोषणा अगले हफ्ते तक कर दी जाएगी।