रांची : RIMS के मेडीसिन आईसीयू में शुक्रवार की शाम एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक मरीज का नाम शायरा खातून है। वह ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित ईरवा की रहने वाली थी। उल्टी और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद RIMS में भर्ती कराया गया था। मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते मृतक मरीज के परिजन और सुरक्षा में तैनात निजी गार्ड आपस में मारपीट करने लगे। इसके कारण ICU में अफरा- तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल शिविर के पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप किए जाने के बाद मामला शांत हुआ।
मृतका के परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीज की जान चली गई। अगर डॉक्टर समय रहते देखे होते तो उसकी जान बच सकती थी। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टरों के लापरवाही के बारे में बोलने के बाद वहां सुरक्षा में तैनात निजी गार्ड बेवजह उन लोगों के साथ बदसलूकी करने लगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मरीज की मौत होने पर परिजन उग्र होकर जूनियर डॉक्टर से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उलझ गये। ICU में तैनात गार्ड जब बीच-बचाव करने आया, तो परिजन डॉक्टर को छोड़ कर गार्ड से उलझ गये। देखते ही देखते आपस में मारपीट शुरू हो गयी। करीब एक घंटे तक हंगामा होते रहा। इधर मारपीट की जानकारी होते ही रिम्स में तैनात सैफ के जवान वहां पहुंचे। बरियातू पुलिस और पीसीआर की गाड़ी भी वहां पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मामला को शांत कराया गया। मारपीट में गार्ड और एक परिजन को चोटें आयी है। हालांकि, हंगामा व मारपीट की सूचना के बाद भी रिम्स का कोई भी पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचा।