रांची: अशोक विहार में 27 घरों पर चलेगा बुलडोजर, गणतंत्र दिवस के बाद होगी..

रांची के लालपुर में वर्द्धमान कंपाउंड के नवीन मित्रा लेन में नगर निगम ने एक निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया है। भवन मालिक ने कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी नगर निगम में अबतक नक्शा जमा नहीं किया था। इसके अलावा अशोक विहार एक्सटेंशन में नाले पर बने 27 भवनों पर जेसीबी चलाई जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों ने नाला का निरीक्षण किया और इन 27 भवन के मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है। इनसे सब से हफ्ते भर के अंदर नक्शा जमा करने को कहा गया है।

शुक्रवार को नगर निगम के उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और नगर निवेशक श्रीकांत शरण के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम सबसे पहले लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड में नवीन मित्रा लेन पहुंची। यहां राजेश जयसवाल की निर्माणाधीन इमारत को सील किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भवन मालिक राजेश जायसवाल को नक्शा जमा करने के लिए तीन बार नोटिस दिया गया। लेकिन उनके द्वारा अबतक नक्शा जमा नहीं किया गया। इतना ही नहीं राजेश जायसवाल ने न तो नक्शा जमा किया और ना ही नोटिस का जवाब दिया। नगर निगम के अधिकारियों बताते है कि इससे साफ लग रहा है कि यह इमारत बिना नक्शा के ही बनाई जा रही है। उधर नोटिस का जवाब नहीं देने पर नगर आयुक्त मुकेश कुमार के आदेश पर इस निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया गया है।

अशोक विहार में 27 घरों पर चलेगा बुलडोजर..
इसके बाद नगर निगम के अधिकारी कडरू स्थित अशोक विहार एक्सटेंशन पहुंचे। यहां हज हाउस के पीछे एक बड़ा नाला है। शिकायत मिली थी कि लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। यहां तक कि कई लोगों ने तो नाले पर ही घर बना लिया है और कई घर नाले से सटकर बनाए गए हैं। जांच अधिकारियों ने शिकायत को सही पाया। अधिकारियों ने निरीक्षण कर देखा तो 27 घर नाले पर बने हुए मिले हैं। इन सभी घर के मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के बाद इन भवनों पर बुलडोजर चलाया जाएगा, ताकि नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके। स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि नाले पर भवन बन जाने से बहाव रुक जा रहा है। ऊपर से अतिक्रमण के कारण इसकी साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है।

गणतंत्र दिवस के बाद होगी मापी..
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के बाद अशोक विहार एक्सटेंशन में नाले की मापी कराई जाएगी। जिसके बाद ये साफ होगा कि भवन का कितना हिस्सा नाले के ऊपर है और कितना हिस्सा अतिक्रमित है। तोड़फोड़ की कार्रवाई इसी के बाद शुरू होगी।

सुशीला निकेतन में भवन का काम रुका..
वहीं, लालपुर के ही वर्द्धमान कंपाउंड में होली क्रॉस स्कूल के पास एक और भवन में नगर निगम के अधिकारियों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। ये दो फ्लोर का भवन पहले से बना हुआ है और अब इसमें तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा था। नगर निगम के इंजीनियरों ने बताया है कि इस बिल्डिंग में सेट बैक की समस्या है। बिल्डिंग देखने से ही लग रही है कि तीसरी और चौथी मंजिल का अवैध निर्माण हो रहा है। यहां निर्माण कार्य रुकवाने के बाद भवन मालिक को चेतावनी दी गई है कि वो 3 दिन में नक्शा जमा करें। नक्शा जमा होने के बाद नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हरमू में भवन मालिक को नोटिस..
हरमू मैदान में एक भवन के अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद अधिकारियों ने भवन का जायजा लिया। इस दौरान भवन मालिक ने नक्शा संबंधी दस्तावेज दिखाए, जिसे देखते हुए भवन मालिक को नोटिस जारी कर उन्हें हफ्ते भर का टाइम दिया गया है कि वो नगर निगम में आकर अपने सारे पेपर और दस्तावेज जमा करें। दस्तावेज जमा होने के बाद नक्शा विचलन पाए जाने पर नगर आयुक्त के निर्देश के अनुसार कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×