होली पर रिम्स में दो दिन और सदर अस्पताल में एक दिन की छुट्टी, ओपीडी सेवाएं रहेंगी बंद, इमरजेंसी चालू……

रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में होली के अवसर पर 14 और 15 मार्च को अवकाश रहेगा. इसके अलावा, 16 मार्च को रविवार होने के कारण भी अवकाश रहेगा. यानी लगातार तीन दिनों तक रिम्स की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से बहाल रहेंगी ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. रिम्स प्रबंधन ने बुधवार को एक आधिकारिक सूचना जारी कर बताया कि कार्मिक विभाग ने 15 मार्च को होली के लिए अवकाश घोषित किया है. पहले से ही 14 मार्च को होली का अवकाश घोषित था, ऐसे में अब लगातार दो दिनों तक रिम्स में ओपीडी सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में छुट्टी रहेगी.

किन विभागों में अवकाश रहेगा?

होली की छुट्टी के दौरान रिम्स के कई विभाग पूरी तरह बंद रहेंगे. इनमें शामिल हैं:

• ओपीडी (Outpatient Department)

• निदेशक कार्यालय (Director Office)

• चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय (Medical Superintendent Office)

• सभी विभागों के प्रशासनिक कार्यालय

• पुस्तकालय (Library)

• माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Microbiology Department)

• पैथोलॉजी विभाग (Pathology Department)

• बायोकेमिस्ट्री विभाग (Biochemistry Department)

• एमआरडी (Medical Record Department)

• सेंट्रल पैथोलॉजी विभाग (Central Pathology Department)

इन सभी विभागों में 14 और 15 मार्च को कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा.

इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि, होली की छुट्टी के बावजूद इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होंगी. मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रिम्स के निम्नलिखित विभाग हर दिन की तरह खुले रहेंगे:

• इमरजेंसी विभाग (Emergency Department)

• आईपीडी (Inpatient Department – भर्ती मरीजों की सेवा)

• ब्लड बैंक (Blood Bank)

• फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग (Forensic Medicine Department)

• रेडियोलॉजी विभाग (Radiology Department – X-Ray, MRI, CT Scan सेवाएं)

• पाकशाला (Kitchen Services – भर्ती मरीजों के लिए भोजन सुविधा)

इसका मतलब यह है कि जो मरीज पहले से भर्ती हैं या जिन्हें इमरजेंसी चिकित्सा की जरूरत होगी, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

सदर अस्पताल और अन्य सरकारी अस्पतालों में अवकाश व्यवस्था

रिम्स के विपरीत, सदर अस्पताल में सिर्फ 15 मार्च को होली का अवकाश रहेगा. सरकारी निर्देश के अनुसार, सदर अस्पताल और सभी प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में एक ही दिन की छुट्टी दी गई है. हालांकि, सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. यानी अगर किसी मरीज को आपातकालीन चिकित्सा की जरूरत होती है, तो उसे तुरंत इलाज मिल सकेगा.

होली के दौरान अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं की जरूरत क्यों बढ़ जाती है?

होली के दौरान कई बार दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं की जरूरत ज्यादा होती है. कुछ आम घटनाएं जो होली पर होती हैं:

• रंगों से एलर्जी और त्वचा रोग

• आंखों में केमिकल युक्त रंग जाने से जलन और संक्रमण

• नशे में दुर्घटनाएं (गाड़ियों की टक्कर, फिसलने की घटनाएं आदि)

• पेट की बीमारियां (मिलावटी मिठाइयों और भांग के सेवन से होने वाली समस्याएं)

इन्हीं कारणों से रिम्स और सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

रिम्स में 16 मार्च को भी छुट्टी, 17 से फिर सामान्य कामकाज

रिम्स में 16 मार्च को रविवार होने के कारण भी अवकाश रहेगा. यानी, 14 से 16 मार्च तक लगातार तीन दिनों तक ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. 17 मार्च से सभी विभाग पहले की तरह सामान्य रूप से काम करने लगेंगे.

मरीजों को क्या करना चाहिए?

जो मरीज रूटीन चेकअप के लिए रिम्स आते हैं, उन्हें 14 से 16 मार्च के बीच अस्पताल न आने की सलाह दी गई है. ओपीडी बंद होने के कारण उन्हें डॉक्टर से परामर्श नहीं मिल सकेगा. अगर किसी को आपातकालीन चिकित्सा की जरूरत है, तो वे सीधे इमरजेंसी विभाग में जाकर इलाज ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×