रिम्स ट्रामा सेंटर बनेगा दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर जैसा

रिम्स निदेशक डाॅ. कामेश्वर प्रसाद लालू को वार्ड में शिफ्ट कराने के बाद रात के 9.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। उन्होनें रिम्स के ट्रामा सेंटर को दिल्ली के ट्रामा सेंटर जैसा बनाने की बात बताते हुए कहा कि वे अगले चार दिनों तक एम्स के ट्रामा सेंटर के मॉडल का जायज़ा करेंगे। कोरोना काल के ख़त्म हो जाने के बाद रांची के रिम्स की ट्रामा सेंटर नई दिल्ली की एम्स की ट्रामा सेंटर जैसी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद मरीज़ों को 24 घंटे डॉ. की सुविधा दी जा सकेगी।

फिलहाल, रिम्स के ट्रामा सेंटर में रात में जाँच सेंटर को बंद कर दिया जाता है। किसी आम जाँच के लिए भी निजी लैब में जाने की ज़रूरत पड़ती है। वही, आयोजित रिम्स के नए ट्रामा सेंटर के बनने के बाद, 24 घंटे हर तरीके की जांच डॉक्टर कर सकेंगे। लाल कार्ड व आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों की जांच फ्री होगी।

14 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में रिम्स की जनरल बॉडी की बैठक हुई थी, जिसमें एम्स के मॉडल पर रिम्स के ट्रामा सेंटर में उपलब्धियां बढ़ाए जाने के मुद्दे पर मंज़ूरी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×