झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार हो रहे इजाफे से लोग काफी खौफ में हैं। आलम यह है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर किसी भी कारण गिर पड़े, तो लोग कोरोना के भय से मदद करने के लिए भी नहीं आते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ पंडरा में। रांची के पंडरा बाजार समिति के पास एक रिक्शा चालक कड़ी धूप की वजह से बेसुध हो कर गिर पड़ा और लंबे समय तक बेहोश रहा। आस पास के लोगों में कोरोना का भय इस कदर छाया हुआ है कि कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। तकरीबन आधे घंटे के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली।
जानकारी मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया। गौरतलब है कि शहर में बढ़ रहे संक्रमण की वजह से लोग काफी डरे हुए हैं। ऐसे में हादसे का शिकार होने या सड़क के किनारे पड़े रहने पर भी लोग मदद के लिए सामने नहीं आ रहे।