रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल जारी, नहीं बनी बात, आज भी ओपीडी बंद रखने का ऐलान..

झारखंड में सातवें वेतनमान एरियर भुगतान नहीं होने से नाराज रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। सोमवार को राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी का कार्य बहिष्कार करने के बाद आंदोलनरत डॉक्टरों ने आज मंगलवार को भी ओपीडी बंद करने की घोषणा की है। यानी, रिम्स रांची, पीएमसीएच धनबाद, एमजीएम जमशेदपुर समेत पलामू, दुमका व हजारीबाग मेडिकल कॉलेजों के ओपीडी में चिकित्सा सुविधा बाधित रहेगी।

इससे पहले सोमवार को शाम में स्वास्थ्य सचिव केके सोन और रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच हुई वार्ता में कोई ठोस परिणाम नहीं निकलने के बाद इन डॉक्टरों ने ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, ये कहा गया है कि इमरजेंसी सेवा के साथ कोविड ड्यूटी, आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर, प्रसव के कार्य समेत चुनिंदा ऑपरेशन के काम बाधित नहीं किये जाएंगे।

हालांकि रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि ओपीडी में सीनियर डॉक्टर मौजूद रहेंगे। रिम्स निदेशक ने सभी ईकाई प्रभारियों को हिदायत दी है कि वो समय पर ओपीडी के संचालन की व्यवस्था करें। जरूरत पड़ने पर दोपहर बाद ओपीडी को इमरजेंसी के साथ मर्ज भी कर सकते हैं। साथ ही वार्डों में और चिकित्सकों की तैनाती करते हुए रोस्टर बनाने की हिदायत दी गई है।

वहीं सोमवार को शुरू हुए रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पतालों में लंबी कतारें देखने को मिली| मरीज काफी परेशान दिखें वहीं दूर-दराज के इलाकों से आए मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×