झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश में तीन लोगों को गिरफ्तार वाला मामला बढ़ता जा रहा है. अभी तक तो सिर्फ बीजेपी और JMM के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा था, लेकिन अब एक कांग्रेस विधायक ने ये स्वीकार किया है कि उन्हें सरकार बदलने के लिए मंत्री पद का ऑफर मिला था. साथ ही मोटी रकम देने की बात भी हुई थी. ये बड़ा खुलासा करने वाले कोलेबिरा से कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगड़ी हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे भी सरकार बदलने को लेकर मंत्री पद का ऑफर मिला था. साथ ही मोटी रकम भी देने की बात हुई थी. हालाकिं उन्होंने कहा कि उस समय मौके पर आरोपी अमित सिंह ( जिन्हें पुलिस ने होटल से गिरफ्तार किया) मौजूद नहीं थे. साथ ही पुलिस ने और जिन दो को गिरफ्तार किया है, उनकी भी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसे में पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है, कांग्रेस विधायक ने उन्हें क्लीन चिट दी है.
कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगड़ी ने कहा की वे कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने न केवल इस ऑफर को ठुकराया बल्कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सीएलपी लीडर आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव तक को दी. उसके बाद ही सरकार ने पूरे मामले पर निगाह बनायी हुई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी हैं.
बता दें कि कांग्रेस विधायक का यह बयान उस खबर के बाद आयी हैं, जिसमें जेल भेजे गये तीन आरोपियों में एक से एक अमित सिंह के साथ उनका फोटो वायरल हुआ है. वायरल फोटो पर कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगड़ी ने कहा कि यह फोटो जनवरी महीने का है, उस समय वे कमेटी टूर से लौटने के दौरान धनबाद में आराम करने रुके थे. लेकिन आज जब सरकार का अस्थिर करने की कोशिश हो रही है, तो पुराने फोटो को वायरल किया जा रहा है.