रांची के शिवम चंद्रा रेसलिंग रिंग के नए रेसलर, खली से ले चुके है ट्रेनिंग..

रांची : दुनिया भर में रेसलिंग के दीवानों की कमी नहीं है। इसे टेक्निक और स्टाइल का गेम कहा जाता है। अब इस गेम में एक नया रेसलर का नाम सामने आया है। वह 25 साल के मोरहाबादी के प्रोफेशनल रैसलर शिवम चंद्रा हैं। कॉन्टिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट नेशनल चैंपियन का खिताब जीता है। खास बात यह है कि रेसलिंग रिंग में इन्हें अपराजेय का टैग मिला है। शिवम ने प्रोफेशनल रेसलर की ट्रेनिंग डब्ल्यूडब्ल्यूई के इंडियन स्टार द ग्रेट खली यानी दिलीप सिंह राणा से ली है। द ग्रेट खली ने शिवम के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बेस्ट ऑफ द वर्ल्ड का टैग दिया है। अब शिवम जल्द ही वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट के सिलेक्शन राउंड में हिस्सा लेंगे। शिवम का सपना है द ग्रेट खली की तरफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का।

शिवम ने 12वीं तक की पढ़ाई सेंट्रल एकेडमी बरियातू से की। 2014 में प्लस टू करने के बाद मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी। इसमें शिवम को सफलता नहीं मिली। तो मारवाड़ी कॉलेज से उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी का कोर्स करने लगे। शिवम कहते हैं शुरू से ही रेसलिंग के प्रति उनका जुड़ाव था। इसलिए फर्स्ट ईयर के बाद ही ड्रॉपआउट हो गए। फिर लगातार तैयारी में जुटे रहे। हालाकिं माँ मीरा देवी और पिता भूपल चंद्रा दोनों रेसलिंग के खिलाफ थे। फिर भी 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद 2018 में शिवम की मुलाकात द ग्रेट खली से हुई। इस दौरान खली ने शिवम को जालंधर स्थित अपनी सीडब्ल्यूई एकेडमी से जुड़ने की सलाह दी।

खली से मुलाकात के बाद शिवम रेसलिंग को लेकर और जिम, वर्कआउट, डाइट आदि कर शरीर को फिट बनाया। हालांकि उनका परिवार रेसलिंग के खिलाफ था। शिवम ने बताया कि परिवार का कोई सदस्य रेसलिंग के पक्ष में नहीं था। अप्रैल 2018 में जालंधर भी हो चुका था। उनके अंतिम समय में उनके कजनभाई ने उन्हें प्रेरित किया और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। साथ ही अगले दिन का टिकट भी करा दिया। एकेडमी ज्वाइन करने के बाद से शिवम रोजाना 8 से 10 घंटे की ट्रेनिंग करने लगे। रूटीन वर्कआउट के साथ डाइट मेंटेन किया। 75 किलो से 85 किलो केटेगरी में शामिल हो गए। खली से 3 घंटे अटैक, डिफेंस, सावाईकल, रेसलिंग रिंग आदि की। कड़ी मेहनत के दम पर 6 महीने बाद ही थर्सडे जूनियर शो में खली ने उन्हें रेसलिंग रिंग में उतरने की अनुमति दे दी। 2016 में मैच जीतने के बाद सैटरडे द ब्रेकडाउन शो में अपनी जगह बनाई। यहां 8 मैच के बाद ही शिवम को उस समय के सीडब्ल्यूई नेशनल चैंपियन हरियाणा के पारुल देशपाल के साथ फाइट करने का मौका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×