अब रांची एयरपोर्ट का होगा विकास, दिल्ली की तर्ज पर बनेगा रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट..

राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक अतिरिक्त रनवे बनाने की तैयारी है। इसके अलावा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी होगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देवघर एयरपोर्ट भी जल्द आरंभ हो जाएगा। उन्होंने देवघर एयरपोर्ट के दौरे के संदर्भ में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य सरकार के प्रधान सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रात्रि में विमानों का संचालन बढ़ाने से लेकर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने जाने का निर्देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया था कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रि ठहराव की भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सुबह जल्द यात्रा करने वालों को सहूलियत हो सके। इसके अलावा राज्य के अन्य हवाई अड्डों के विस्तारीकरण और निर्माण संबंधी परियोजना पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

एयरपोर्ट के विकास के लिए 301 एकड़ भूमि की जररूत..
एयरर्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया है कि रांची एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 301 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। हेमंत सोरेन ने जमीन उपलब्ध कराने को लेकर आश्वासन दिया है। अथॉरिटी के चेयरमैन का कहना है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे 2.5 किलोमीटर का ही है। मुख्य रनवे को और बढ़ाए जाने की योजना है।

हुंडरू गांव के आसपास सुविधाएं होंगी विकसित..
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने बताया कि नई दिल्ली के टर्मिनल-तीन की तरह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जरूरी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल सिटी के पास एयरो सिटी बनी है। वहां कई होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्य सुविधाओं को विकसित किया गया है। वैसे ही रांची एयरपोर्ट के पास हुंडरू गांव के आसपास सुविधाओं को विकसित किया जाना है।

एयरपोर्ट परिसर में बिरसा मंडा की आदमकद प्रतिमा लगी..
रांची एयरपोर्ट परिसर में बिरसा मुंडा की एक आदमकद प्रतिमा लगाई गई है। इसका अनावरण गुरुवार को किया गया है। यह प्रतिमा एयरपोर्ट के वीआईपी गेट के पास लगी है। आर्ट कंपनी इंसाल ने यह प्रतिमा लगाई है।

चंद महीने के भीतर देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा का हो सकता शुभारंभ..
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन के दौरे के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा कि चंद माह बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेला से पहले देवघर एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने लगेंगे। इसका विधिवत उदघाटन हो सकता है। चूंकि सावन में यहां देश भर से शिवभक्त भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए आते हैं, महीने भर यहां मेला जैसा माहौल रहता है। ऐसे में उदघाटन के लिए यह शुभ अवसर होगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया इस अवसर का लाभ उठा सकता है। इस समय एयरपोर्ट शुरू होने से यात्रियों की समस्या भी नहीं होगी। केंद्र सरकार ने भी पूर्व में ही कह रखा है कि देवघर को देश-दुनिया के मानचित्र पर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। इसके लिए यहां कई योजनाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है। केंद्र सरकार का भी जोर होगा कि सावन में ही विमान सेवा का शुभारंभ हो।

देवघर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट और इंडिगो के उड़ेंगे विमान..
एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने गुरुवार को देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद वीआइपी लांज में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण अनिल कुमार पाठक, कार्यकारी निदेशक अभियंत्रण ओपी चुग, एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा, प्रोजेक्ट इंचार्ज केके दास और सांसद डा निशिकांत दुबे से भी बातचीत की। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट के साथ भी स्थानीय तैयारी पर चर्चा की। चेयमैन के अनुसार यहां ट्रायल फ्लाइट की भी कवायद चल रही है। यहां से स्पाइस जेट, इंडिगो और दूसरे अन्य एयरलाइंस के विमान उड़ान भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×