त्योहारों के सीजन में रेलवे बोर्ड ने सिर्फ एक दिन के लिए रांची से पटना और जयनगर जाने के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया है|18 नवंबर को ये ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना होगी दूसरी ओर पटना से वापस रांची 19 नवंबर को आएगी। त्योहार स्पेशल के नाम पर सिर्फ एक ट्रेन के परिचालन से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। लोगों को उम्मीद थी कि रांची-हावड़ा की तर्ज पर, रांची-पटना और रांची-जयनगर के लिए भी ट्रेन मिलेगी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
ऐसे में जो लोग दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर रांची से पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, बरौनी आदि शहरों को जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब मायूसी हाथ लगी है। रेलवे बोर्ड ने फेस्टिवल स्पेशल के नाम पर ट्रेन तो चलाई है, लेकिन इसका कोई लाभ उन लोगों को नहीं मिल पाएगा जो दशहरा मनाने बिहार जाने वाले थे। क्योंकि दशहरा 25 अक्टूबर को ही है।
इस ट्रेन का लाभ छठ त्योहार के मौके पर यात्रा करने वाले लोगों को हो सकता है| इस साल छठ 20 और 21 नवंबर को है। वहीं, रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को रांची से रवाना होगी। यानी कि जो मुसाफिर छठ पूजा के लिए पटना या इस रूट पर बिहार के अन्य शहरों को जाना चाहते हैं, वे इस ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन से यात्री जसीडीह, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर जा सकते हैं।
हालांकि यहां एक पेंच और भी है| रेलवे ने इस ट्रेन की वापसी 19 नवंबर को ही रखी है। आगे किसी ट्रेन का ऐलान नहीं होने से यात्रियों की चिंता इस बात से बढ़ गई है कि छठ मनाने के बाद वो पटना या अन्य शहरों से वापस रांची कैसे लौटेंगे।
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संख्या 02849 रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की तारीख व समय का ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन 18 नवंबर को रांची से पटना के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रांची से पटना के बीच सिर्फ एक चक्कर लगाएगी। रांची से पटना के लिए रेलवे बोर्ड ने सिर्फ एक ट्रिप के लिए ही ट्रेन का ऐलान किया है।
18 नवंबर को रांची से पटना जाने वाली ट्रेन, रांची से रात 11:45 पर पटना के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन सुबह 8:00 बजे पटना पहुंचेगी। दूसरी तरफ, ट्रेन नंबर 02850 पटना-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 19 नवंबर को पटना से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी जिसके बाद ये ट्रेन रांची शाम 5:25 बजे पहुंचेगी।
वहीं रांची से जयनगर के लिए ट्रेन नंबर 02870 रांची रेलवे स्टेशन से 18 नवंबर को शाम 4:10 पर रवाना होगी औऱ सुबह 7:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। 19 नवंबर को जयनगर से ट्रेन नंबर 02869 जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सुबह 9:00 बजे रवाना होकर रात 11:40 पर रांची पहुंचेगी।
उधर, राज्य सरकार ने भले ही अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की अनुमति नहीं दी है, लेकिन इसके बावजूद चोरी-छिपे कई बसें चलाई जा रहीं हैं। रांची से बिहार जाने के लिए मुसाफिर इन्हीं बसों का सहारा ले रहे हैं। अब जबकि रेलवे बोर्ड ने सिर्फ एक ट्रेन के परिचालन की अनुमति दी है तो ऐसे में ज्यादातर लोग बसों से ही दशहरा, छठ और दीपावली मानने पटना और बिहार के अन्य शहरों में जाएंगे। दरअसल, सिर्फ एक ट्रेन के चलने से समस्या हल नहीं होगी क्योंकि उसमें सीट को लेकर मारामारी हो जाएगी। लोगों का कहना है कि रेलवे बोर्ड को लगातार कई दिनों तक रांची-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की तर्ज पर ट्रेन चलानी चाहिए थी।