रांची नगर निगम ने शुरू किया ‘रांची सेनिटेशन लीग’, 10 जून से शुरू होगा ?RSL?

रांची नगर निगम ने 10 जून से रांची सेनिटेशन लीग (RSL) का आयोजन करेगी। रांची नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न आयामों में और अधिक सुधार करने एवं इससे स्वच्छता पर सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने आरएसएल शुरु कराने का निर्णय लिया है। स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर आधारित यह लीग 10 जून से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगा। RSL के अंतर्गत विभिन्न नगर प्रबंधकों एवं नगर अभियान प्रबंधकों के नेतृत्व में कुल 10 टीमों का गठन किया जाएगा l प्रत्येक टीम के अंतर्गत चार या पांच वार्ड आवंटित किए जाएंगे l प्रत्येक टीम लीडर अपने आवंटित वार्ड के जोनल, सुपरवाइजर, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं इत्यादि को अपने साथ जोड़ कर निर्धारित कार्यक्रम अवधि तक स्वच्छता से संबंधित विभिन्न आयामों के सुधार हेतु अपनी रणनीति बनाकर तय कार्यक्रम अवधि तक उसका अनुपालन करा कर अपना लक्ष्य पाने का प्रयास करेंगे l तय अवधि के बाद एक मूल्यांकन समिति द्वारा सभी टीमों के कार्यकलापों का निरीक्षण किया जाएगा l तत्पश्चात उन्हें RUN और WICKET के दो श्रेणियों में अंक प्रदान किए जाएंगे l

RSL के माध्यम से एक रोचक एवं प्रतिस्पर्धी तरीके से रांची नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न आयामों में ओर अधिक सुधार करने एवं उसे नागरिक केंद्रित मनाने का प्रयास किया जाएगा l विजेता भी दो श्रेणियों में चुने जाएंगे l सर्वाधिक रन एवं सर्वाधिक विकेट लेने वाले टीमों को सम्मानित किया जाएगा l माननीय वार्ड पार्षद टीम के मेंटर के रूप में अपना योगदान देंगेl सभी टीमें अपने टीम का एक आकर्षक नाम जल्द से जल्द चुनकर उपलब्ध कराएगी l RSL का टैगलाइन ” जीतेगा रांची ” होगा l क्योंकि प्रतियोगिता के बाद जो भी टीम जीते अथवा हारे इसका सकारात्मक प्रभाव रांची की स्वच्छता पर पड़ेगा l