रांची के नगर निगम ने मंगलवार को तंबाकू उत्पाद बेचने वालों को वेंडर लाइसेंस निर्गत करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया। यह आयोजन सभागार में किया गया जहाँ मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर, संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, सीड्स, पार्षद और चेम्बर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
दरअसल, नगर आयुक्त ने नगर निगम को तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को लाइसेंस निर्गत करने वाला देश का पहला नगर निगम बताया। इसी दावे पर पार्षदों ने निगम कार्यालय के बाहर की गुमटी में खुलेआम तंबाकू की बिक्री पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाने के बावजूद गुटका, सिगरेट लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। इसी के बाद, नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने तंबाकू के दूष्परिणामों से आमजनों को जागरूक किये जाने की बात कही। साथ ही, उन्होंने सभी तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी उत्पाद विक्रेता जल्द से जल्द अपना लाईसेंस नगर निगम से प्राप्त कर लें अन्यथा तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, तत्काल इंफोर्स्मेंट टीम को निगम के दफ्तर के 500 मीटर दायरे में छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश जारी किया। तकरीबन एक घंटे बाद ही टीम एक बोरी गुटका, सिगरेट और तंबाकू लेकर वापस लौटी।
इन सब प्रक्रिया के बाद निगम ने वेंडर लाइसेंस से सम्बंधित दिशा-निर्देश पुस्तिका का लोकार्पण किया। वही, निगम आयुक्त ने इंफोर्स्मेंट टीम को निगम दफ्तर के नज़दीक के सभी तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोके जाने का आदेश दिया। निर्णय के समय फुटपाथ दूकानदार, जिला तंबाकू निरन्तरं कोषांग के जिला नोडल पदाधिकारी, जिला परामर्शी, सीड्स के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अब तक तकरीबन 200 से ज्यादा दुकानदारों को अनुज्ञप्ति निर्गत की जा चुका है।