रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश में रांची नगर निगम जुट गया है। इसके लिए शनिवार को कंट्रोल रूम का नंबर (0651-2200025) जारी कर लोगों से शहर में कहीं भी गंदगी होने पर कंट्रोल रूम के नंबर पर शिकायत करने की अपील की है। साथ ही शहर के सभी 53 वार्डों के छोटे-बड़े मैदानों को साफ करने के लिए निगम ने मेरा शहर साफ हो, इसमें हम सबका हाथ हो अभियान भी शुरू किया है। शनिवार को धुर्वा के शालीमार बाजार मैदान को साफ किया गया। गौरतलब है की शहर के कई इलाकों में नियमित कूड़ा उठाव न होने की लोग आए दिन शिकायत कर रहे थे। नगर आयुक्त मुकेश कुमार की पहल पर जारी किए नंबर पर मोहल्लों में कूड़ा उठाव वाहन न पहुंचने पर जानकारी देने को कहा गया है। बता दें कि सीडीसी कंपनी द्वारा वाहन चालकों को समय पर वेतन न देने पर माह में दो-तीन दिन हड़ताल रहती है। ऐसे में घरों में कूड़े का जमावड़ा लग जाता है। लेकिन अब लोगों के पास शिकायत का विकल्प है।
स्मार्टबिन ने रिम्स के बाहर कूड़े से दिलाई निजात..
शहर में स्मार्टबिन से कूड़े का उठाव होने से रिम्स के बाहर अब गंदगी जमा नहीं हो रही है। पहले जहां ट्रामा सेंटर के सामने सड़क किनारे गंदगी का अंबार रहता था। अब वहां स्मार्टबिन लगने व कूड़े का समय पर उठाव होने से राहगीरों को भी राहत है।
लोगों से भी सहायता की अपील..
निगम क्षेत्र में आने वाले सभी छोटे-बड़े मैदानों व साप्ताहिक हाटबाजार वाली जगहों की सफाई होगी। अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों के मैदानों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए निगम ने लोगों से भी अपील की है।