रांची नहीं अब राउरकेला से चलेगी रांची-जयनगर एक्सप्रेस, 25 फरवरी से होगा परिचालन..

जहाँ आने वाले 25 फरवरी से एक मार्च तक समस्तीपुर,दरभंगा गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के सामने दो ट्रेन रद्द व समय सारणी के बदलाव से परेशानी आ रही थी। वही रेलवे ने इस रुट पर एक बार फिर से ट्रेन नंबर 08605 राउरकेला जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का एलान किया है। इस ट्रेन के परिचालन से इस रुट के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। लेकिन जहाँ ये ट्रेन पहले रांची से खुलती थी, अब ये राउरकेला से खुलेगी और राँची होते हुए जयनगर तक जाएगी। सोमवार को रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को चलाई जाएगी। वहीं जयनगर से रांची होते हुए राउरकेला जाने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 08606 जयनगर रांची ‌स्पेशल 26 फरवरी को जयनगर से खुलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी।

आपको बता दें है कि रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने की घोषणा पिछले साल दीपावली के मौके पर की गयी थी। लेकिन एक माह के परिचालन के बाद ही इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। जबकि अन्य ट्रेने अभी तक चल रही है। जिसके बाद इस ट्रेन के परिचालन को लेकर लगातार रांची में धरना प्रदर्शन किये जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×