रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान में नेताजी की जयंती का आयोजन..

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर रांची के रामकृष्ण मिशन आश्रम, भारतीय योगा एसोसिएशन और लायन्स क्लब इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया| रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान के सभागार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती अनुभा रावत चौधरी ने की। समारोह के दौरान अपने उद्घाटन भाषण में रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची के सचिव स्वामी भवेशानन्द ने आश्रम की स्थापना से लेकर अभी तक किये गये कार्यों को साझा किया।

स्वामी भवेशानन्द ने बताया कि वार्षिक प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य के सभी जिले के विद्यालयों से लगभग 58000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण वार्षिक प्रतियोगता का आयोजन का मूल्यांकन ऑनलाईन ही किया गया। इस मौके पर स्वामी जी ने सभी से आग्रह किया कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को आत्मसात करके खुद भी अच्छे बने औऱ देश को भी अच्छा बनाने में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्राध्यापक श्री अमिताभ दत्ता ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन पर स्वामी विवेकानन्द के विचारों के प्रभाव को समझाया। इसके अलावा प्रतियोगिता की विजेता सुश्री श्रेया राशि ने कहा कि स्वामी जी के विचारों से उन्हें आत्मविश्वास को बढ़ाने मैं सहायता मिली है। वहीं मूल्यांकनकर्ता श्री रवि प्रकाश ने इस प्रतियोगिता के सफलता के बारे में कहा कि प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों द्वारा आत्मसात किये गये स्वामी विवेकानन्द के विचार उन्हें पूरे जीवन के लिए प्रेरणा देगी।

कार्यक्रम में ऑनलाईन रूप से उपस्थित श्री नागेन्द्र, कुलाधिपति, स्वामी विवकानन्द योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरू ने चरित्र निर्माण का राष्ट्रीय निर्माण में योगदान के महत्व को बतलाया। इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती अनुभा रावत चौधरी ने चुनौतियों को कैसे अवसरों में परिवर्तित किया जा सकता है, इसका जिवंत उदाहरण वर्तमान में संपन्न ऑनलाईन प्रतियोगिता है।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच स्वामी विवेकानन्द विचारों को संग्रहित करना और उसको अपने जीवन में उतारना है। इससे उनको जीने की प्रेरणा ऊर्जा मिलेगी और आत्मनिर्भर बनकर भारतीय अध्यात्मिकता का विस्तार संपूर्ण विश्व में होगा|

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आश्रम के सह-सचिव स्वामी अंतरानन्द जी महाराज ने किया। इस कार्यक्रम में रांची के रामकृष्ण मिशन आश्रम, भारतीय योगा एसोसिएशन और लायन्स क्लब इंटरनेशनल के सदस्य एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य तथा विद्यार्थी व अन्य गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया|