झारखंड में रेलवे ने अपनी आय बढ़ाने के लिए तैयार किया प्लान..

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के कारण भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। रेलवे, विमान सेवाओं के अलावा कई बड़ी कंपनियों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। झारखंड में अब कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने के साथ ही रेलवे अपनी आय बढ़ाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए रेलवे विज्ञापन एजेंसी को इंजन का प्रयोग करने की अनुमति देगा। इस बारे में चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। मंडल के कई स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। इसमें टाटानगर को भी शामिल किया गया है। रेलवे के योजना के अनुसार सिर्फ टाटानगर नहीं बल्कि चक्रधरपुर मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर विज्ञापन से राजस्व बढ़ाने का अभियान जारी है।

अधिसूचना के मुताबिक टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म, मुख्य सड़क पर आरपीएफ थाना से सुनील महतो चौक, पिगमेंटस के पास और अन्य क्षेत्रों को विज्ञापन के लिए चिन्हित किया गया है। दूसरी ओर जुगसलाई रेलवे फाटक के पास भी रेलवे विज्ञापन के लिए एजेंसी को जगह मुहैया कराया गया। हालांकि टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म और पोर्टिको की खाली जगह पर पहले से विज्ञापन के लिए प्रयोग हो रहा है।

रेलवे विज्ञापन के लिए लोकल ट्रेनों की बोगियों का इस्तेमाल सालों से कर रहा है। टाटानगर में पहले विज्ञापन एजेंसी को LED लगाने का आदेश दिया गया था। जिससे विभिन्न ब्रांड का विज्ञापन होता था जो फिलहाल बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×