धनबाद : झारखंड के धनबाद के रहने वाले रचित अग्रवाल को इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में सर्वश्रेष्ठ नई आवाज़ की उपाधि से सम्मानित किया गया। जिससे धनबाद वासियों में खुशी का माहौल है। बता दें कि इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के आए नतीजों में रचित अग्रवाल की टीम मुम्बई वारियर रनरअप रही। साथ ही पंजाब की टीम को विजेता घोषित किया गया। टीम में शामिल धनबाद के उभरते हुए गायक रचित अग्रवाल की आवाज को जजों ने सराहा। कैलाश खेर की टीम में शामिल रचित का सफर काफी अच्छा रहा। पुराना बाजार के रहने वाले रचित को बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
https://www.instagram.com/p/CRecpr5JRBz/
वहीं रचित को मिले सम्मान पर राना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व-अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान ने कहा कि धनबाद के लाल-रचित अग्रवाल के इस सफर को कामयाब बनाने के लिए सभी धनबाद वासियों, शुभचिंतकों, चाहने वालों के मिस कॉल, प्यार, साथ और आशीर्वाद के लिए दिल से शुक्रिया। सोहराब खान रचित अग्रवाल को जिताने के लिए धनबाद की जनता से लगातार अपील करते रहें और मिस कॉल अभियान का सोहराब अहम हिस्सा थे। सोहराब खान ने रचित अग्रवाल की उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की ईश्वर, खुदा से कामना की।
रचित पुराना बाजार के रहने वाले व्यवसायी रतन अग्रवाल के बेटे हैं। पिता का कहना है कि रचित ने इस शो के लिए काफी मेहनत की। इस शो में रचित प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की टीम में शामिल थे। पांच साल की उम्र में ही रचित को संगीत से प्यार हो गया था। अक्सर रचित गीत गुनगुनाते थे। चाचा ने रचित के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का निश्चय किया और उसे स्थानीय संगीत शिक्षक दिवंगत मुन्ना से शिक्षा-दीक्षा दिलाई। आठ साल की उम्र में रचित ने पहला गाना रेलवे क्लब में गाया था। उनके भाई मोहित ने बताया कि रचित ने आने से पहले गीत लागा चुनरी में दाग से सबका मन मोह लिया था। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता रहा। रचित की बढ़ते कदम को देखकर मां अनिता अग्रवाल और बहन तनु काफी खुश हैं।