पूजा स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू, रांची से पटना का किराया हुआ महंगा..

रविवार दोपहर के बाद से पूजा स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई। रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन होने के कारण किराए में बढ़ोतरी की गई है। जहां पहले रांची से पटना के लिए सामान्य श्रेणी में यात्रियों को 263 रुपए का भुगतान करना पड़ता था, अब उन्हें 340 से 345 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह अन्य श्रेणियों में भी किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

पूजा में यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेल मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को ही ट्रेन की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन टिकट बुकिंग शुरू नहीं होने से परेशानी लगातार बढ़ते जा रही थी। इस बारे में बताते हुए रांची के डीआरएम ने कहा कि फायरिंग में समय लगता है, साथ ही कोटा सेट करना होता है। इसी कारण से टिकट की बुकिंग शुरू करने में देरी हुई है।

दीपावली व छठ को ध्यान में रखते हुए रांची से पटना के बीच 10 नवंबर से तीन ट्रेनें चलाई जा रही है। इसमें हटिया-पटना इस्लामपुर, हटिया-पटना पूर्णिया कोर्ट और रांची-पटना शामिल है। 30 नवंबर तक ये ट्रेनें हर रोज रांची से खुलेंगी। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए रांची-पटना के बीच 22 नवंबर को एक और स्पेशल ट्रेन 02855 चलाई जाएगी। ये ट्रेन दोनों तरफ से केवल 22 नवंबर को एक ट्रिप चलाई जाएगी।

सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार का कहना है कि टिकट की बुकिंग में किसी प्रकार की देरी नहीं हुई है। दरअसल, स्पेशल ट्रेन में बोगी से लेकर सीटों की संख्या तक कई चीजों का ख्याल रखना होता है। इसी कारण एक दिन की देरी हुई है। इसके अलावा और किसी प्रकार की कोई देरी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×