रांची: सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा सोहराई परब कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को ऑड्रे हाउस, रांची के परिसर में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डा. रामप्रसाद एवं डा. संजय कुमार सारंगी ने सोहराई परब की महत्ता, सोहराई परब मनाने की मूल परंपरा एवं वर्तमान समय में सोहराई की प्रासंगिकता पर विस्तृत रूप से परिचय कराया। सांस्कृतिक आयोजन में मनपूरन नायक, विनोद कुमार महतो, किशोर नायक, सरिता कच्छप, राजेश कुमार भगत लालू उरांव, नेपाल महतो, गुरुपदो पुराण, अमिताभ श्रीवास्तव, राजेंद्र अहीर द्वारा सोहराई गीतों एवं नृत्य की पारंपरिक आकर्षक प्रस्तुतियां हुई।
मंच संचालन डा. सरस्वती गागराई द्वारा किया गया। सभी प्रस्तुतियों को सांस्कृतिक निदेशालय के सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऑनलाइन प्रसारित किया गया जिसे कला प्रेमियों ने बहुत पसंद किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पद्मश्री मुकुंद नायक, देवदास विश्वकर्मा, शिवशंकर महली, बंदी उरांव एवं निदेशालय के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।