अब जल्द ही राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में समानता देखी जाएगी। राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ₹100 प्रति लीटर के स्तर पर पहुंचने से पहले ही एक समान हो जाएगी।रविवार को पेट्रोल की कीमत 93.13 रूपए और डीजल 92.86 रुपए लीटर रही।रांची में इनकी कीमत में मात्र 27 पैसे का ही अंतर रह गया था। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में समानता ऐतिहासिक होने वाली है। इससे पहले कभी भी राज्य में इनकी कीमतें एक सामान नहीं हुई थी। इसके पहले दोनों की कीमतों में थोड़ा अंतर 2019 में देखने को मिला था। 2019 में पेट्रोल 70.35 और डीजल 68.50 रुपए था।
दरअसल पेट्रोल की कीमत डीजल से ज्यादा हुआ करती थी। लेकिन अब इनकी कीमतें एक स्तर पर पहुंचने वाली है। इसका सबसे बड़ा कारण है अंतराष्ट्रीय तेल बाजार में मांग के अनुरूप कीमत में उतार चढाव। इसके साथ ही दोनों की गुणवत्ता में अंतर होना भी कारण है।
प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय लगातार वाहनों से कार्बन के उत्सर्जन को कम करने में जुटा हुआ है। इसके साथ ही वायुमंडल में फैल रहे सल्फर की मात्रा को कम करने और बीएस छह मानक वाले ईंजन का गाड़ियों के प्रयोग के लिए प्रयास किया जा रहा है।