रांची के मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. स्वतंत्रता दिवस को होने वाले कार्यक्रमों को दोहराया गया डीसी सिन्हा एवं एसएसपी किशोर कौशल ने परेड की सलामी ली.
आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
डीसी और एसएसपी ने सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दोनों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान उपायुक्त से संबंधित अधिकारियों को समय से पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
पदाधिकारियों की ज्वाइन ब्रीफिंग हुई
स्वतंत्रता दिवस पर मोराबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का जॉइंट ब्रीफिंग भी हुई. इस दौरान डीसी ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को ठीक से समझ लें, जहां जिनकी ड्यूटी लगी है वहां जाकर एक बार देख लें. उन्होंने सारे मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने को क करने को कहा. एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की जांच गंभीरता से करें. कोई भी अनजान व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर प्रवेश ना कर सके. इस बात का खास ध्यान रखा जाए.