30 करोड़ के जहाज का मालिक पंकज मिश्रा का सहयोगी दाहू यादव, तलाश में ईडी..

रांची: अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ईडी ने पंकज मिश्रा के सहयोगी यादव की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी है. अभी की विशेष अदालत से या केंद्रीय जांच एजेंसी दाहू यादव के लिए गैर जमानती वारंट लेने की कोशिश करेगी बता दे कि 18 जुलाई से लापता है.

ईडी ने साहिबगंज पुलिस से मांगा सहयोग

पंकज मिश्रा के गिरफ्तारी के बाद ईडी ने बच्चू यादव और दाहू यादव दोनों को समन भेजा था. लेकिन दाहू यादव ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सके और अब दाहू यादव की गिरफ्तारी के लिए ईडी ने साहिबगंज पुलिस से भी संपर्क कर संपर्क कर सहयोग मांगा है.

गिरफ्तारी की प्रक्रिया ईडी ने शुरू की

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दाहू यादव ने 18 जुलाई को ही को अपने अधिवक्ता के माध्यम से सूचना भेजी थी कि उसकी मां की तबीयत खराब है. इसलिए वह फिलहाल ईडी के सामने उपस्थित नहीं हो सकेंगे. हालांकि उसके कुछ दिनों तक भी दाहू यादव ईडी के सामने नहीं आए. जिसके बाद ईडी ने उन्हें फिर समन भेजा. तब दाहू ने ईडी को को ईमेल कर वक्त की मांग की. जिसे अस्वीकार कर दिया उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू होनी है.

बच्चू यादव को गिरफ्तार कर चुकी है ईडी

बता दे कि दाहू यादव साहिबगंज में अवैध पत्थर खनन सिंडिकेट का प्रमुख सदस्य है. ईडी ने कुछ दिन पहले ही उसका एक मालवाहक जहाज जब किया था. जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ बताई जा रही है. ईडी के हाथों गत 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बाद फरार चल रहे उनके एक सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बच्चू यादव दाहू यादव पंकज मिश्रा के सबसे खास सहयोगियों में शामिल रहे हैं.