झारखंड में फिर से JPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हुई शुरू, राज्य के सभी 24 जिलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र..

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की तैयारी एक बार फिर से शुरू कर दी है। आयोग ने राज्य के सभी 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। कुल 5 लाख आवेदन में से समीक्षा में सही पाए गए 3 लाख 69 हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने के लिए केंद्र का निर्धारण करने की कार्रवाई शुरू की गई है। आयोग द्वारा चार सिविल परीक्षाओं के माध्यम से कुल 252 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर केंद्र की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। कुछ जिलों द्वारा पिछली बार भेजी गई सूची में कुछ खामियां रह गई थी। आयोग ने वैसे जिलों से गलतियों को सुधार करते हुए पूरी तरह से सुरक्षित परीक्षा केंद्र की सूची मांगी है।

परीक्षा कोरोना के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही होगी। राज्य में कोरोना संक्रमण के कम होने और राज्य सरकार की ओर से ऑफलाइन परीक्षा आयोजन की छूट मिलने के बाद ही आयोग परीक्षा तिथि का निर्धारण करेगा। बता दे कि आयोग ने 2 मई 2021 को पीटी लेने की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार के निर्देश पर आयोग ने 19 अप्रैल 2021 को परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×