भारतीय रेलवे की तरफ से प्रीमियम तत्काल सुविधा शुरू की जा रही है। यह इमरजेंसी में यात्रा कर रहे लोगों के लिए तत्काल टिकट की एक और नई कैटेगरी प्रीमियम तत्काल बनाई गयी है। इसके तहत कोई भी आपात स्थिति में यात्रा करने वालों को तत्काल प्रीमियम टिकट आसानी से मिल जाएगा। वहीं अब यात्रियों को 2200 रुपए में मिलने वाला तत्काल टिकट उपलब्ध न होने पर तत्काल प्रीमियम टिकट के लिए 6500 रुपए तक का भुकतान करना होगा। जो कि किसी हवाई जहाज के किराए के बराबर है। बता दें कि रांची से चलने वाली सर्वाधिक भीड़ वाली 10 ट्रेनों में यह सुविधा लागू की गई है। हालांकि भारतीय रेलवे के इस फैसले पर यह सवाल उठता है कि इमरजेंसी में यात्रा के लिए लोग इतना किराया देकर ट्रेन की जगह प्लेन का उपयोग क्यों न करें। जिसमें उनका काफी समय भी बचेगा।
इन ट्रेनों में तत्काल प्रीमियम की सुविधा..
- रांची-नई दिल्ली गरीबरथ
- रांची-नई दिल्ली राजधानी
- धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस
- हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस
- हटिया-यशवंतपुर एक्स
- हटिया-पुणे एक्सप्रेस
- हटिया-आनंद विहार ट्रेन
- हटिया-माैर्य एक्सप्रेस
- हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
- हटिया-पटना इस्लामपुर
एलेप्पी की स्लीपर में तत्काल सुविधा बंद..
वहीं धनबाद-एलेप्पी ट्रेन की स्लीपर डिब्बे में तत्काल टिकट सेवा समाप्त कर दी गई है, जबकि सबसे अधिक इसी ट्रेन से मरीज इलाज के लिए वेल्लाेर जाते हैं। जिस कारण एसी बोगी में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा दी गयी है। वहीं थर्ड एसी में तत्काल टिकट 2300 रुपए में मिल रही है, जबकि प्रीमियम में इसकी कीमत 6500 रुपए है। सेकंड एसी में तत्काल टिकट की कीमत 3260 रुपए रखी गयी है। जबकि प्रीमियम तत्काल की कीमत 8500 रुपए तक रखी गयी हैं।
तीन गुना ज्यादा कीमत पर मिलेंगे प्रीमियम टिकट..
बता दें कि रांची-नई दिल्ली गरीब रथ में भी रेलवे ने तत्काल प्रीमियम लागू कर दिया है। जिस कारण स्थिति यह है कि थर्ड एसी में 950 रुपए में आरक्षित कराए गए टिकट का मूल्य जहां तत्काल टिकट लेने में 1390 रुपए देने होते हैं, वहीं तत्काल प्रीमियम टिकट के लिए 2800 रुपए देने पड़ेंगे।
ऐसा है टिकटों का खेल..
वहीं रेलवे एक्सपर्ट के अनुसार रेलवे अधिक कमाई के लिए तत्काल टिकटों में खेल करने में लगी हुई है। जहां पहले ट्रेन में तत्काल टिकट 200 रहते थे, अब इसकी संख्या घटाकर 100 कर दी है। बाकी बचे 100 टिकट तत्काल प्रीमियम बना दिया गया हैं।