देवघर: बाबा बैद्यनाथ के दरबार में आने वाले भक्तों को सुलभ दर्शन एवं पूजन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारी एवं पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों संग बैठक की। कहा कि नया साल, महाशविरात्रि जैसे विशेष अवसर पर विशेष और बेहतर व्यवस्था दी जाएगी। उपायुक्त ने बाबा मंदिर से हजारों लीटर निकलने वाले नीर के प्रोसेसिग की चर्चा की। कहा कि मंदिर प्रबंधन नीर का ट्रीटमेंट फिल्टरेशन प्लांट में करने के बाद उसे प्रसाद के रूप में भक्तों तक पहुंचाने पर काम कर रहा है। इसकी ब्रांडिग की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने को कहा। कहा कि मंदिर में प्लास्टिक या केमिकल युक्त रंगों प्रयोग नहीं करते हुए आर्गेनिक रंग का प्रयोग करें।
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी से मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने कहा। संस्कार मंडप में वेंटिलेशन की व्यवस्था, शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था को भी सुगम बनाने पर अधिकारी काम करना शुरू कर दें। बाबा मंदिर के महाप्रसाद पेड़ा का जीआइ टैग कराएं। मंदिर प्रांगण को पूर्ण से प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाएं। पुरोहितों संग नव वर्ष, बसंत पंचमी व महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए आपसी समन्वय के साथ बेहतर करने पर जोर दिया।
बैठक में एसपी धनंजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आनंद सिंह, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष डा. सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के संरक्षक विनोद दत्त द्वारी, सरदार पंडा के प्रतिनिधि बाबा झा मौजूद थे।