कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण से पूरा देश त्राहि त्राहि कर रहा है। झारखंड में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में संभव है की राज्य में एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के सवाल पर उत्तर देते हुए कहा कि सरकार फिलहाल इस मुद्दे पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपदा प्रबंधन विभाग संयुक्त रूप से इस मामले पर चिंतन कर रहे हैं। संभव है कि जल्द ही लॉकडाउन पर फैसला भी आ जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल राज्य में धारा 144 के साथ रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। आलम ये है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जहां अस्पतालों में बेड की किल्लत है तो वहीं श्मशान में कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का अंबार से लगा हुआ है। आपको बता दें कि राज्य में पिछले वर्ष से भी बुरा हालात देखने को मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चपेट में आये लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।