रांची: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिघंल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी और करना होगा इंतजार करना होगा। ईडी ने कोर्ट से जबाव दायर करने के लिए समय मांगा है। अब इसकी अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी। बता दें कि इससे पहले भी दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज की गई है। बता दें कि पूजा सिंघल 25 जून से मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में सजा काट रही है। वे होटवार जेल में बंद है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका दी थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने 11 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी कर ली थी। अफरीदी ने 14 दिनों के रिमांड पर रखकर उनसे पूछताछ की थी। फिर अंततः 25 जून को उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
6 मई से जारी है कार्रवाई..
बता दें कि 6 मई को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के आवास सहित 25 ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से अधिक कैश मिले थे। पूजा सिंघल के खिलाफ ECIR 03/2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पिछले दिनों विशेष अदालत में पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका दायर की गई, जिस पर आज सुनवाई होगी। इस मामले में कई जिलों के डीएमओ से भी पूछताछ हो चुकी है।