खूंटी की महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है | आपको बता दें कि खूंटी निवासी महिला नागी होरो की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है | जानकारी के अनुसार , शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि मीरा सिंह ने उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी | दरअसल ,शिकायतकर्ता महिला का बेटा आर्मी का जवान है |
एसीबी को शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है | साथ ही,महिला प्रभारी ने पैसे नहीं देने पर उसके बेटे को मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने तक की धमकी थी | इस शिकायत पर एसीबी ने आज जाल बिछाया और महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को 15000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया | वहीं , गिरफ्तार थाना प्रभारी मीरा सिंह को रांची लाया गया है | ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके |