Headlines

गुमला में दो पुलिस पदाधिकारियों की पुलिस जवानों ने की पिटाई..

झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में चपका कलस्टर में चुनाव कार्य में लगे दो पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद और सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता के साथ हवलदार और सिपाहियों ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ दर्जन सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस पदाधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। घटना बुधवार देर रात की है। सभी पंचायत चुनाव कराने के लिए यहां आए हुए हैं। मारपीट की सूचना मिलने पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और घाघरा थाना प्रभारी अभिनव कुमार के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी भी चपका क्लस्टर पहुंचे। इसके बाद पूरे मामले का जांच की गई। कलस्टर के बगल में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि अचानक रात दस बजे शोरगुल सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो वहां पर पुलिस वाले आपस में लड़ रहे थे। दोनों पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों और हवलदार को कहा गया कि संत्री ड्यूटी पर लग जाइए, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी संत्री ड्यूटी पर जवान नहीं गए।

बचाने गए सब इंस्पेक्टर की भी पिटाई..
सभी जवान नशे की हालत में थे। ड्यूटी में नहीं जाने को लेकर पुलिस अधिकारी ने जब कारण पूछा तो सभी जवान मिलकर सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद के साथ मारपीट करने लगे। उनके कपड़े भी फाड़ दिए। साथी अधिकारी की पिटाई देखकर सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता बचाने गए। नशे में धुत सिपाहियों ने उनकी भी पिटाई कर दी गई। इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं। मामले को लेकर एसडीपीओ मनीष अग्रवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वह चुनाव ड्यूटी में हैं। अभी कुछ भी नहीं बता सकते हैं। पूरे मामले की जांच चल रही है।

चुनाव कार्य में लगाए गए हैं पुलिस जवान..
मालूम हो कि इन दिनों झारखंड में पंचायत चुनाव चल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। विभिन्न जिलों में काफी संख्या में पुलिस जवान शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इस घटना के बाद जिस तरह से पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध ली है, इससे हर कोई हैरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×