झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, फिर बच निकला पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप..

पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र के टेमना जंगल में सोमवार को पुलिस और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। पीएलएफआई उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना पर झारखंड जगुआर के साथ चाईबासा और खूंटी जिला पुलिस इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान सोमवार की सुबह टेमना के पास स्थित जंगल में पुलिस के साथ पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई। मौके पर दोनों ओर से आधे घंटे तक फायरिंग हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान एक कार्बाइन रायफल, जिंदा कारतूस, खाली खोखा, 29 मोबाइल फोन, 10 पीठू बैग, पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने का पर्चा, चंदा रसीद बरामद किया। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। जिले के एसपी अजय लिंडा एवं एसपी नाथू सिंह मीणा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।