चाईबासा में पुलिस व सीआरपीएफ ने बरामद किये 22 केन बम..

चाईबासा पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है |दरअसल , नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए 22 केन बम लगाकर रखे गए थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया है | साथ ही ,दो से ढाई किलो के शक्तिशाली केन बम गुदरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिवमारी गांव में मिले हैं | मिली जानकारी के अनुसार ,नक्सलियों ने जमीन के अंदर बम छिपाकर रखा गया था जिसे पुलिस ने तुरंत निष्क्रिय कर दिया है |

वहीं , पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवमारी इलाके में नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बम जमीन में गाड़ कर रखे गए हैं | फिलहाल चाईबासा पुलिस उस इलाके में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है | आपको बता दें कि पुलिस सर्च अभियान चलाकर यह देख रही है कि आसपास के इलाकों में और केन बम तो नहीं लगा कर रखे गए हैं | हाल ही में भी चाईबासा पुलिस ने जिले के आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा लगाकर रखे गए बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय किया है |

हालांकि ,राहत की बात है कि सारंडा और पोड़ाहाट क्षेत्र में महाराजा प्रमाणिक के दस्ते को पकड़ने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ सर्च अभियान चला रही है |वहीं , नक्सली बार-बार पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम और सिलेंडर बम लगा रहे हैं | लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर बार-बार नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दे रही है |